Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी। भाजपा ने आठ और सपा ने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। वोटिंग से पहले भाजपा आठवें और सपा तीसरे उम्मीदवार की जीत के लिए अपनी रणनीति तय कर रही है। इस बीच कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, जनसत्ता दल का वोट भाजपा को जाएगा। ऐसे में अब भाजपा के आठवें उम्मीदवार के लिए जीत आसान होती हुई दिख रही है, जबकि सपा के सामने बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बता दें कि, 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार होने की वजह से वोटिंग कराने की नौबत बन गई है। बीजेपी ने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को उतारकर खेला कर दिया है। राजा भैया के दो वोटों के लिए सपा और बीजेपी के नेता लगातार प्रयास कर रहे थे। बीते दिनों सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात की थी। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी राजा भैया से मुलाकात की थी।
एक दिन पहले रविवार को अमेठी में राजा भैया ने मीडिया से बातचीत की थी। उस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक उनका किसी दल के साथ गठबंधन नहीं हुआ है। उनसे मिलने सपा और बीजेपी के नेता आए हैं। जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा। राजनीति में बातचीत होती रहनी चाहिए, बातचीत बंद थी। फिर से शुरू हो गई है यह अच्छी बात है। रिश्ते अच्छे रहने चाहिए।