Rakhi Sawant Video : राखी सावंत (rakhi sawant) अपने अपने बिंदास अंदाज से लोगों का दिल जीतती है। वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी बीच उनका एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसमे वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गाने येंतम्मा पर लुंगी डांस करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- Video: दुबई से रोते Rakhi Sawant ने पीएम मोदी से की अपील, कहा-मुझे जमानत पर रिहा किया जाए
इस वीडियो को वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी ने जींस पर व्हाइट कलर की लुंगी पहनी हुई है और उनके बैकग्राउंड में सलमान खान का गाना येंतम्मा बज रहा है। इस गाने पर राखी डांस करती नजर आ रही हैं। राखी अपने अंदाज में भाई की फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, अरे भाई इसको कोई चांद पर लेकर जाओ। दूसरे ने लिखा, दीदी ने लुंगी डांस की पुंगी बजा दी। इसी के साथ कई लोगों ने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है।
हाल ही में राखी का एक एयरपोर्ट वीडियो सामने आया था, जिसमे वह एक एक शॉप से इडली-सांभर का ऑर्डर देती है। अदाकारा को ये एक प्लेट इडली काफी महंगा पढ़ा था। उन्होंने इसके लिए दुकानदार को 600 रुपये दिए थे।