HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. टीबी ग्रसित मरीजों को फुड बॉस्केट उपलब्ध करवाने लिए मण्डी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक

टीबी ग्रसित मरीजों को फुड बॉस्केट उपलब्ध करवाने लिए मण्डी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत उज्जैन जिले में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने  बताया  कि  इस परिपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

उज्जैन। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत उज्जैन जिले में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने  बताया  कि  इस परिपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य टीबी से ग्रसित मरीजों को फुड बॉस्केट उपलब्ध करवाना है। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने फुड बास्केट के लिये सहयोग हेतु समर्थन का आश्वासन दिया और 11 एवं 12 मार्च 2025 को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सभी कर्मचारियों, दुकानदार व हम्माल आदि के लिये टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया।

पढ़ें :- Oral health day 2025: कुछ भी खाने के बाद जरुर करें ये छोटा सा काम, ओरल हेल्थ होगी बेहतर

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार पटेल,जिला क्षय अधिकारी डॉ. अरूण कुशवाह , एनटीईपी कार्यक्रम के डीपीसी रीतेश चौहान , सचिव अनाज तिलहन व्यवसाई संघ हजारीलाल मालवीय ,प्रचारमंत्री अनाज तिलहन व्यवसाई संघ चिमनगन मंडी, कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ व्यापारी राजेन्द्र राठौर, सतीश राजवानी, दिनेश हरभजनका, दीपक लाठी, गुड व्यवसाई राजेन्द्र जैन आदि उपस्थित रहे।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...