Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरहद पर एसएसबी जवानों को बांधी गई राखिया-वीडियो

सरहद पर एसएसबी जवानों को बांधी गई राखिया-वीडियो

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::– रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय ने बुधवार को भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली पहुंचकर एसएसबी और पुलिस के जवानों को राखी बांधी। उन्होंने जवानों से देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प भी लिया।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

बुधवार दोपहर सीमा पर पहुंचते ही डॉ. सत्या पांडेय ने सबसे पहले एसएसबी इंस्पेक्टर अरुण पांडेय की आरती उतारी और उन्हें राखी बांधकर देश की सेवा और सुरक्षा का वचन लिया। इसके बाद उन्होंने नेपाल के अधिकारियों समेत सभी जवानों एवं पुलिसकर्मियों को राखियां बांधीं।

इस मौके पर डॉ. पांडेय ने कहा, “देश के कोने-कोने से अपने घर-परिवार से दूर रहकर ये जवान हमारी सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं। इन्हें अपनत्व का अहसास दिलाने के लिए मैं हर वर्ष यहां आती हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन वीर जवानों को राखी बांधने का अवसर मिला।”

इस अवसर पर सरस्वती विद्यालय, सोनौली की छात्राओं ने भी डॉ. पांडेय के साथ जवानों को राखी बांधी। इस भावुक क्षण में कई जवानों की आंखें नम हो गईं।

कार्यक्रम में मनीषा चतुर्वेदी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, नेपाल पुलिस और एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

Advertisement