Raksha Bandhan 2023: यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने हर साल की तरह रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan Festival) पर सभी बहनों को बड़ा उपहार दिया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) बसों को सभी बहनों के लिए 30 और 31 अगस्त को फ्री कर सकता है। सरकार के इस फैसले से सभी महिलाएं आसानी से लक्षित गंतव्य पर जाकर अपने भाई को राखी बांध सकेंगी। पहले चर्चा हो रही था की सिर्फ एक दिन के लिए फ्री यात्रा (Free Travel) की सुविधा दी जाएगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुफ्त यात्रा की अवधि बढ़ाकर दो दिन कर सकते हैं। परिवहन निगम (Transport Corporation) इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा। बता दें कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा बहनों को यह सुविधा 2017 से ही दी जा रही है।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
2022 में 22 लाख महिलाओं ने की थी मुफ्त यात्रा
अभी तक यूपी सरकार (UP Government) द्वारा प्रत्येक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) में सभी बहनों के लिए परिवहन निगम (Transport Corporation) की बसों को मुफ्त यात्रा करती रहीं हैं। साल 2017 और 2018 में 11-11 लाख से अधिक महिलाओं ने फ्री यात्रा (Free Travel) किया था। जबकि पिछले साल यह संख्या बढ़कर 22 लाख तक पहुंच गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सबसे अधिक बहनें मुफ्त यात्रा (Free Travel) कर सकती हैं। कोरोनाकाल के विकट परिस्थिति में भी 10 लाख से अधिक बहनों ने यात्रा की थी। इस सुविधा से सरकार को 2017 और 2022 के बीच कुल 54 करोड़ रुपए की लागत आई थी।
14 शहरों के सिटी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा
लखनऊ समेत प्रदेश कै 14 शहरों- कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में सभी महिलाओं को लिए फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी। पिछले वर्ष भी यह सुविधा दी गई थी। सिटी बस के एमडी आरके त्रिपाठी (City Bus MD RK Tripathi) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल भी मुफ्त यात्रा (Free Travel) का आदेश आ सकता है।