Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Rakul Preet and Jackky Bhagnani Wedding: गोवा केआईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करेंगे रकुल-जैकी

Rakul Preet and Jackky Bhagnani Wedding: गोवा केआईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करेंगे रकुल-जैकी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding : बॉलीवुड एक्टर्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल के साथ-साथ इनके फैंस भी इस शादी के लिए एक्साइटिड हैं। रकुल और जैकी की शादी को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है। ‌ कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू विदेश से भारत में कर दिया।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

रकुल और जैकी की शादी में फैमिली के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। ‌इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 21 फरवरी को यह कपल गोवा में सात फेरे लगा। इसके पहले मेहंदी और संगीत फंक्शन का आयोजन होगा, जिसकी एक अलग थीम होगी।

गोवा के इस होटल में शादी करेंगे रकुल और जैकी

खबर के अनुसार, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा के आलीशान होटल में शाही अंदाज में शादी करेंगे। यह कपल गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करेगा। ‌डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मेहमानों की लिस्ट करीबी दोस्तों और परिवार के लिए सीमित रखी गई है।

रकुल और जैकी दोनों समंदर के शौकीन हैं, इसलिए समंदर की सेटिंग को देखते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर गोवा को चुना है। रिपोर्ट के अनुसार यह एक बीच वेडिंग होगी। इनकी शादी में लंबा ब्राइडल वॉकवे होगा, जो लगभग 80 मीटर है। मेहमानों को फंक्शन और शादी के लिए कलर की थीम के बारे में बता दिया गया है। मेहंदी से लेकर संगीत तक के फंक्शन एक थीम पर आयोजित किए जाएंगे। कपल की शादी को लेकर ये जानकारी भी सामने आई वेडिंग कार्ड नहीं बांटे जाएंगे। कपल ने ईको फ्रेंडली शादी करने का प्लान बनाया है।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
Advertisement