Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. टीवी सीरियल रामायण के राम और सीता को 34 साल बाद मिला ‘नोटिस’, फिर आए चर्चा में

टीवी सीरियल रामायण के राम और सीता को 34 साल बाद मिला ‘नोटिस’, फिर आए चर्चा में

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayana) में राम-सीता (Ram and Sita) का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) 34 साल बाद आगामी फिल्म ‘नोटिस’ (Notice) में साथ काम करेंगे। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को शुरू हो गई है।

पढ़ें :- बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कोविड वैक्सीन पर उठाए सवाल, बोले- मेरे हार्ट अटैक का ताल्लुक हो सकती है वैक्सीन 

भगवान राम और सीता के रूप में अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) की ऑन-स्क्रीन जोड़ी इतनी लोकप्रिय थी कि दोनों ने 1989 तक चलने वाले शो लव कुश के साथ काम किया। अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya)  लगभग 34 साल बाद अभिनेता निर्देशक प्रदीप गुप्ता की फिल्म के लिए फिर से आए हैं। बता दें कि इस फिल्म का नाम “नोटिस” रखा गया है।

निर्माता आदित्य प्रताप सिंह रघुवंशी “नोटिस” को रामायण (Ramayana)  की आधुनिक व्याख्या के रूप में देखते हैं। इनका मानना है कि गोविल और चिखलिया की सार्वजनिक छवि पर पौराणिक पेशकश हावी रही है। इसीलिए उन्होंने अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya)  को इस फिल्म के लिए चुना है। इस फिल्म की जोरों से तैयारी चल रही है। फिल्म निर्देशक लीड के साथ मुंबई में 12 दिन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे और उसके बाद अगले पड़ाव के लिए मध्य प्रदेश के सपना गांव जाएंगे।

बता दें कि देश में कोराना महामारी के दौरान रामायण दूरदर्शन पर चलाया किया गया उसके बाद से ही दर्शक अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) को एक साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे।

पढ़ें :- गोविंदा और भांजे कृष्णा के बीच रिश्ते इस वजह से हुए थे खराब; अभिनेता ने खुद किया बड़ा खुलासा
Advertisement