Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ramlala Pran Pratishtha Statue: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुआ चयन, केंद्रीय मंत्री ने साझा की तस्वीर

Ramlala Pran Pratishtha Statue: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुआ चयन, केंद्रीय मंत्री ने साझा की तस्वीर

By Abhimanyu 
Updated Date

Ram Mandir Inauguration: आखिरकार 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के लिए गर्भगृह के लिए मूर्ति का चयन कर लिया गया है। इस लिए कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज (Sculptor Arun Yogiraj) की मूर्ति को फाइनल किया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खुद अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर सोमवार रात को एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- अयोध्या राम मंदिर के प्रथम तल पर आम लोगों की नो-एंट्री! सिर्फ इन्हें मिलेंगे दर्शन

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने अपनी एक्स पोस्ट में मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है। हमारे देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव अरुण योगीराज के द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी। यह राम और हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामलला के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है।’

बता दें कि मूर्तिकार अरुण योगीराज एक जाना-माना नाम हैं। प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे 37 वर्षीय अरुण योगीराज मैसूरु महल के शिल्पकारों के परिवार से आते हैं। अरुण के पिता गायत्री और भुवनेश्वरी मंदिर के लिए भी कार्य कर चुके हैं। एमबीए की पढ़ाई कर चुके अरुण योगीराज पांचवीं पीढ़ी के मूर्तिकार हैं। मूर्ति को चुने जाने पर योगीराज की मां सरस्वती ने कहा, ‘यह हमारे लिए खुशी का पल है। मैं उसे मूर्ति बनाते हुए देखना चाहती थी, लेकिन उसने बोला कि वह मुझे आखिरी दिन ले जाएगा। मैं स्थापना के दिन जाऊंगी।’

Advertisement