Ramita Jindal: पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला शूटर रमिता जिंदल (Ramita Jindal) ने इतिहास रच दिया है। वह 10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल इवेंट (10m Air Rifle Women’s Single Event) के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं। रमिता के फाइनल में पहुंचने के बाद उनसे पदक की उम्मीद है। वहीं, चार सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली एलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
भारत की 20 वर्षीय शूटर रमिता जिंदल (Ramita Jindal) ने 10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल (10m Air Rifle Women’s Single) के क्वालिफिकेशन राउंड में 631.5 के स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। रमिता ने सभी छह सीरीज में 100 प्लस स्कोर किया। उन्होंने छह सीरीज में 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3, 105.7 का स्कोर बनाया। इसी इवेंट में भारत की एलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं। एलावेनिल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। बता दें कि रमिता जिंदल कल दोपहर एक बजे से अपना फाइनल मैच खेलेंगी। जिसमें पूरे देशो को उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद होगी।