Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rampur Lok Sabha by-election: कौन है सिदरा खान जिसको सपा बना सकती है रामपुर से प्रत्याशी?

Rampur Lok Sabha by-election: कौन है सिदरा खान जिसको सपा बना सकती है रामपुर से प्रत्याशी?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rampur Lok Sabha by-election: रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के नाम पर मंथन कर रही है। बताया जा रहा कि आजम खान के परिवार से ही सपा किसी को टिकट दे सकती है। बुधवार को अखिलेश और आजम खान के बीच हुई मुलाकात के दौरान भी इस पर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि आजम खान के अंतिम मुहर के बाद ही वहां पर प्रत्याशी फाइनल होगा।

पढ़ें :- लखनऊ लोकसभा सीट पर सपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया,जानें क्या है वजह?

कुछ लोगों का कहना है कि आजम खान की पत्नी और पूर्व सांसद तंजीन फातिमा को उतार सकती है। इन ​सबके बीच सिदरा खान का नाम सुर्खियों में आ गया है। कहा जा रहा है कि सपा सिदरा खान को रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाएगी। सिदरा खान रामपुर की राजनीति में बेहद सक्रिय भी हैं और विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आजम खान के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी संभाली।

बता दें कि, सिदरा खान आजम खान की बहू हैं। ​सिदरा आजम के बड़े बेटे अदीब खान की पत्‍नी हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी उनके नाम की चर्चा उठी थी लेकिन आजम खान के खुद मैदान में उतरने से वह बात वहीं खत्‍म हो गई थी। वहीं, अब सिदरा खान के नाम की फिर से चर्चा शुरू हो गयी है।

सूत्रों की माने तो अखिलेश और आजम के बीच हुई मुलाकात के दौरान सिदरा खान के नाम की चर्चा की गयी। माना जा रहा है कि सपा सिदरा खान को ही प्रत्याशी बनाएगी। सूत्रों का कहना है कि आजम जल्‍द ही इस पर फैसला लेंगे।

पढ़ें :- Breaking News-सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कर सकता है विचार ,अगली सुनवाई 7 मई को
Advertisement