बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में आखिरी बार नजर आए थे वहीं इन दिनों वह फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन एक्टर ने अब अपने आगे का प्लान बताया है. हाल ही में, रणबीर कपूर गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में शामिल हुए.
पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में
इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्मों से लेकर राहा तक के बारे में बात की. साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि वह अपने दादा राज कपूर की एक फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं, जो बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इस परिवार के कई सदस्यों ने स्टार बनकर बॉलीवुड पर राज किया है, जिसमें राज कपूर भी शामिल हैं. राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को एक से एक फिल्म दी है और अब रणबीर कपूर ने अपने दादा की फिल्म का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है.
रणबीर ने आईएफएफआई (IFFI) में फिल्मों के बन रहे रीमेक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मैं रीमेक बनाने में विश्वास नहीं करता हूं. मेरा मानना है कि हर फिल्म अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ बनती है और उसे नहीं छेड़ना चाहिए. खासकर राजकपूर की फिल्मों, लेकिन मैं उनकी फिल्म का रीमेक बनाना पसंद करूंगा. मैं उनकी फिल्म श्री 420 का रीमेक बनाना चाहता हूं. वो मेरी पसंदीदा फिल्म है. मैं उनकी फिल्म संगम का भी रीमेक बनाना चाहता हूं.