New Poster of Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Bollywood actor Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (upcoming movie animal) का एक नया पोस्टर फिल्ममेकर ने जारी कर दिया गया है।
पढ़ें :- 20 years of Maddock Films: रश्मिका से लेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मैडॉक फिल्म्स के 20yr सेलिब्रेशन में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, देखें इनसाइड वीडियो
Your Geetanjali.
#Animal #AnimalTeaserOn28thSept#AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec@AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @thedeol @tripti_dimri23 @imvangasandeep #BhushanKumar @VangaPranay @MuradKhetani #KrishanKumar @anilandbhanu @VangaPictures @Cine1Studios @TSeries… pic.twitter.com/AGhexxDIHn — Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 23, 2023
फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म एनिमल के लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandanna) का लुक से पर्दा हटाया है। इस पोस्टर में रश्मिका बेहद सिंपल लाल और सफेद साड़ी में माथे पर कुमकुम की बिंदी गले में मगलसूत्र नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Rashmika Mandanna ने बर्थडे पर शेयर किया ऐसा Video, फैंस बोले- ओवर एक्टिंग की दुकान
फिल्म में नए पोस्टर से रश्मिका के लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म से एक्ट्रेस की पहली झलक सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandanna) ने फिल्म एनिमल के इस नए पोस्टर को सोशल मीडिया में शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि आपकी गीतांजलि।