Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Rasoi Ghar Ke Totke : रसोई घर का एक टोटका आपकी किस्मत बदल देगा,पैसे की कभी कमी नहीं होगी

Rasoi Ghar Ke Totke : रसोई घर का एक टोटका आपकी किस्मत बदल देगा,पैसे की कभी कमी नहीं होगी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Rasoi Ghar Ke Totke : आपके रसोई घर में सेहत के साथ किस्मत को चमकाने की क्षमता होती है।यदि घर की रसोई  में सब कुछ ठीक चल रहा होता है तो परिवार वालों को दिन दोगुनी  ,रात चौगुनी सफलता मिलती रहती है। प्राचीन ग्रंथ शकुन शास्त्र के अनुसार,रसोई घर के कुछ शकुन अपशकुन होते है। रसोई घर के कुछ आप को मालामाल बना सकता है। फिर आपको पैसे की समस्या नहीं होगी। मान्यता यह भी है कि इस टोटके को करने के बाद आपके पास पैसे की कभी कमी नहीं होगी।

पढ़ें :- Astro Tips For Money :  रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है

 

आइये जानते है गर्म तवे के बारे में शकुन शास्त्र के क्या नियम है।

1.रसोई घर में तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखें।
2.तवा और कढ़ाई को हमेशा रसोई में दाएं तरफ स्थान दें।
3.खाना बनने के बाद खाली चूल्हे पर तवा न चढ़ाएं।
4.गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए इससे घर में मुसीबत आती हैं।
5.घर में रसोई का प्लेटफार्म का चटकना या टूटना, या तड़क जाना दरिद्रता की संकेत होता है।
6.तवा ठंडा होने पर उसके ऊपर नींबू और नमक रगड़कर उसे चमका दें इससे घर वालों की किस्मत भी चमक उठेगी।
7.प्रतिदिन जब आटा गूथें उसमें कम से कम एक चम्मच दूध अवश्य मिला लें। वहीं, कहा गया है कि आटा गूंथने के बाद उसमें अपनी उंगलियों के निशान बना देना चाहिए। उंगली से निशान बना देने से वह हमारे खाने योग्य हो जाता है। वहीं, हमारे पितर नाराज नहीं होते हैं।

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
Advertisement