Ravichandran Ashwin : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज आज 25 जनवरी से हो गया है। पांच मैच की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लेकिन भारत की स्पिन गेंदबाजी के सामने बैजबॉल फ्लॉप साबित होता नजर आया है।
पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
दरअसल, हैदराबाद टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट लिए 55 रन जोड़े। लेकिन स्पिन गेंदबाजी के शुरू होते ही इंग्लैंड बल्लेबाज परेशानियों में दिखे हैं। इस मैच में भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फिरकी का जादू एक बार फिर देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेन डकेट (35) और ओली पोप (1) पवेलियन भेजा। इसी के साथ अश्विन ने भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक दुनिया के तीन ही गेंदबाज 150 विकेट पूरा कर पाये हैं। अश्विन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन ने ही 150 या इससे ज्यादा विकेट निकाल चुके हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट निकालते ही इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अश्विन ने सिर्फ 31वें मैच में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ है।