Tension in Ravindra Jadeja’s family : पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने बेटे और बहू रिवाबा जडेजा से अलग रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी बहू रिवाबा पर जादू-टोने का आरोप भी लगाया था। उनकी इन बातों यह बात स्पष्ट है कि जडेजा के परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं, पिता के आरोपों पर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पत्नी रिवाबा का बचाव किया है।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
दरअसल, एक इंटरव्यू में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा कि उनका बेटे रवींद्र जडेजा और रिवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। वे उनसे अलग रहते हैं। इंटरव्यू में जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ रिवाबा पर जादू-टोना करने का आरोप भी लगाया है। इसके साथ ही इंटरव्यू में और भी कई बड़ी बातें लिखी गई हैं। अब रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सफाई दी है। जडेजा ने एक्स पोस्ट में गुजराती भाषा में लिखा, ‘इंटरव्यू में कही गई सभी बातें वाहियात और झूठी हैं। मेरी और मेरी पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है। लेकिन मैं यह सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा।’
Let’s ignore what’s said in scripted interviews
pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC — Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024