RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने पिछले पांच जीतकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब टीम को लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है। जिसमें आरसीबी को हर हाल में जीत चाहिए होगी। वहीं, गुजरात टाइटंस (GT) के साथ पिछले मैच में हुआ, उसने आरसीबी की टेंशन बढ़ा दी है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 63वां आईपीएल मैच सोमवार को बारिश की भेंट चढ़ गया, इस मैच में जीत हासिल करके गुजरात टाइटंस को हर हाल में 2 अंक चाहिए थे, लेकिन मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिये और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी। अब कुछ ऐसा ही होने के आसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच में भी नजर आ रहे हैं।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो शनिवार 15 मई को बेंगलुरु में 65 फीसदी बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं, जिस समय मैच खेला जाना है। इस दौरान बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान भी देखने को मिल सकता है। 9.3 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। 24 घंटे से साढ़े 3 घंटे बारिश हो सकती है। अगर यह मैच रद्द होता है तो आरसीबी 13 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।