RCB vs RR Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच आज 22 मई 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस नॉकआउट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें भिड़ने वाली हैं और जीत दर्ज करने वाली टीम शुक्रवार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी। वहीं, हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं।
पढ़ें :- RCB की हार पर अंबाती रायडू का विवादित बयान, कहा- सिर्फ चिखने-चिल्लाने से IPL ट्रॉफी नहीं जीत सकते
राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में केकेआर के बाद पहुंचने वाली दूसरी टीम रही, लेकिन टीम को लीग स्टेज के अपने पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं, आरसीबी लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है, उसने अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। जिसको देखते हुए राजस्थान के फैंस की टेंशन बढ़ सकती है। हालांकि, बेंगलुरु और राजस्थान के हेड टू हेड रिकॉर्ड इस बात की इशारा करते हैं कि दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर रही है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में बेंगलुरु और राजस्थान की टीमें 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें बेंगलुरु 15 जीत के साथ आगे है, जबकि राजस्थान 13 मैच जीत पायी है। इसके अलावा 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
प्लेऑफ में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
पढ़ें :- Dinesh Karthik: आईपीएल से दिनेश कार्तिक ने लिया संन्यास! RCB के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में दी विदाई
आईपीएल के प्लेऑफ में बेंगलुरु की टीम ने 14 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ, राजस्थान की टीम ने प्लेऑफ के 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
प्लेऑफ में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच आखिरी मैच आईपीएल 2022 में खेला गया था, तब दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी, लेकिन फाइनल में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।