Realme 15 Smartphone Series: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 24 जुलाई को भारत में अपनी लेटेस्ट Realme 15 स्मार्टफोन सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगा। इस सीरीज में Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे। वहीं, लॉन्च से पहले ही Realme 15 Pro 5G के प्रोसेसर की जानकारी सामने आ चुकी है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Realme India ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 SoC द्वारा संचालित होगा। साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। Realme 15 स्मार्टफोन सीरीज़ के दोनों फोन में 6 बेहतरीन अपग्रेड्स होने की उम्मीद है – ज़्यादा स्मार्ट AI-एन्हांस्ड एक्सपीरियंस, बोल्ड डिज़ाइन, ब्राइट डिस्प्ले, स्लिम बॉडी, ज़्यादा बैटरी लाइफ, क्लियर कैमरा, शार्प वीडियो और सबसे तेज़ चिपसेट, सबसे स्मूथ मल्टीटास्किंग। इनमें इंडस्ट्री का पहला AI एडिट जिन्न होगा।
From action to romance, just like Vicky, the #realme15Pro5G switches it up in style.
Powered by Snapdragon 7 Gen 4, it’s multitasking made effortless.Dropping 24th July, 7 PM.
Know More:https://t.co/sXUtmw9SHqhttps://t.co/KCIw1yIo6s#realme15Series5G #AIPartyPhone pic.twitter.com/D6x4JjqzhG
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
— realme (@realmeIndia) July 9, 2025
चार कलर ऑप्शन का टीज़र जारी किया गया है- फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल, वेलवेट ग्रीन और सिल्क पिंक। इससे पहले, Realme 15 5G को फ्लोइंग सिल्वर, वेलवेट ग्रीन और सिल्क पिंक रंगों में आने की जानकारी दी गई थी, जबकि Realme 15 Pro 5G को फ्लोइंग सिल्वर, वेलवेट ग्रीन और सिल्क पर्पल रंगों में आने का सुझाव दिया गया था।
दोनों फोन के लिए चार स्टोरेज वेरिएंट- 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB विकल्पों में उपलब्ध होंगे। Realme 15 5G डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, और इस सीरीज़ में 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000 mAh की बैटरी हो सकती है। कंपनी जल्द ही इन आगामी मॉडलों से संबंधित कुछ और अपग्रेड का खुलासा करेगी।