Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme GT 6T की अगले हफ्ते भारत में होगी एंट्री; कंपनी ने लॉन्च डेट से उठाया पर्दा

Realme GT 6T की अगले हफ्ते भारत में होगी एंट्री; कंपनी ने लॉन्च डेट से उठाया पर्दा

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme GT 6T Launch Date in India: रियलमी ने अपने मिड-रेंज गेमिंग स्मार्टफोन Realme GT 6T की भारत में एंट्री होने जा रही है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा हटा दिया है। यह लगभग 2 वर्षों के इंतजार के बाद भारत में लॉन्च होने वाला पहला GT फोन होगा।

पढ़ें :- iQOO Z11 Turbo के प्रोसेसर का खुलासा, अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा फोन

रियलमी ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये Realme GT 6T के लॉन्च डेट का खुलासा किया है। कंपनी ने एक्स पोस्ट के अनुसार, Realme GT 6T को अगले हफ्ते 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले अमेजन पर लाइव हुई Realme GT 6T की माइक्रोसाइट पर भी कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं। नया फोन कूलिंग सिस्टम, चार्जिंग और चिपसेट को लेकर खास होगा।

रियलमी के नए फोन को पीक गेमिंग परफोर्मेंस के लिए 1.5M+ AnTuTu फ्लैगशिप क्वालकम प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। यह Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन को लार्जर वीसी के साथ लाया जा रहा है, जिससे टॉप कूलिंग परफोर्मेंस मिलेगी।

Realme GT 6T के संभावित फीचर्स

डिस्प्ले- नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

कैमरा- GT Neo 6T की तरह इस फोन में भी डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होंगे। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर होने की भी उम्मीद है।

पढ़ें :- X ने Grok के अश्लील कंटेंट बनाने की गलती मानी, प्लेटफॉर्म ने भारतीय कानूनों का पालन करने का दिया आश्वासन

बैटरी- फोन में पावर के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स- इस डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, IR ब्लास्टर के साथ-साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है।

Advertisement