Realme V60 Pro Features, Price: रियलमी ने अपनी वी सीरीज में नए Realme V60 Pro स्मार्टफोन को घरेलू बाजार (चीन) में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया हैंडसेट 50MP प्राइमरी कैमरा और 5600mAh बैटरी के साथ आता है। साथ ही इस फोन में 6.67 इंच की HD+ 120Hz LCD डिस्प्ले दी गई है। आइए, नए रियलमी फोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-
पढ़ें :- स्मार्टफोन को चार्ज करते समय कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, कम होगी बैटरी की लाइफ
Realme V60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नया रियलमी 6.67-इंच (720×1604 पिक्सल) HD+ IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर और माली-G57 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन को 12GB LPDDR4X रैम 256GB / 512GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है और माइक्रोएसडी के साथ 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड रियलमी UI 5.0 पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो 50MP रियर कैमरा, सेकेंडरी सेंसर और LED फ़्लैश के साथ आता है। इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5600mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में पानी और धूल से सेफ्टी के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। अन्य फीचर्स में 5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C शामिल है।
Realme V60 Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (USD 221 / 18,675 रुपये लगभग) है, जबकि 12GB + 512GB वर्जन की कीमत 1799 युआन (USD 248 / 21,015 रुपये लगभग) है। चीन में पहले से ही इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है और इसे ओब्सीडियन गोल्ड, रॉक ब्लैक और लकी रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट स्मार्टफोन के भारत और ग्लोबल लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कंपनी आने वाले दिनों में इसे भारत और दूसरे बाजारों में पेश कर सकती है।