Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Recruitment: बिना लिखित परीक्षा के हो रही हैं यहां भर्ती, आवेदन की तारीख 24 दिसंबर, जल्द करें आवेदन

Recruitment: बिना लिखित परीक्षा के हो रही हैं यहां भर्ती, आवेदन की तारीख 24 दिसंबर, जल्द करें आवेदन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

यूआईडीएआई ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां यूआईडीएआई रीजनल ऑफिस हैदराबाद के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

यूआईडीएआई के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 साल तय की गई है। वहीं, आवेदकों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए या एसएएस/समकक्ष परीक्षा पास हो। इसके अलावा कम से कम 5 साल की सरकारी सेवा में कार्य करने का अनुभव भी मांगा है।

डिप्टी डायरेक्टर पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) 67,700 से 2,08,700 रुपये महीने सैलरी दी जाएगी।
सीनियर अकाउंट ऑफिसर को (लेवल-10, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी।

इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों के सिलेक्शन उनके पिछले वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा।
कैंडिडेट्स यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड करें।भरे हुए फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ निदेशक इस पते पर भेज दें।
पता है – निदेशक (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स, मातृवनम के पास, अमीरपेट, हैदराबाद-500038।

पढ़ें :- श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा घूसखोरी का मामला सामने आया, पैसे ना देने पर आवेदन निरस्त करने का आरोप, आत्महत्या करने मजदूर विभाग की बिल्डिंग चढ़ गया
Advertisement