Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 24GB RAM और Snapdragon 8 Elite के साथ धाकड़ फोन लॉन्च; चेक करें स्पेक्स व प्राइस डिटेल्स

24GB RAM और Snapdragon 8 Elite के साथ धाकड़ फोन लॉन्च; चेक करें स्पेक्स व प्राइस डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Red Magic 10 Pro Launched in Global Markets: चीन के बाद रेड मैजिक 10 प्रो (Red Magic 10 Pro) को गुरुवार को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है। जिसके स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट की तरह ही हैं। लेकिन, ग्लोबल मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की जगह 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन 12,000 वर्ग मिलीमीटर के डुअल-पंप वेपर चेंबर, ग्राफीन शीट और लिक्विड मेटल कूलिंग के साथ ICE-X मैजिक कूलिंग सिस्टम से लैस है, जो टेम्परेचर को कंट्रोल में रखता है। आइये, रेड मैजिक 10 प्रो के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

रेड मैजिक 10 प्रो (Red Magic 10 Pro) के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: रेड मैजिक 10 प्रो में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,216×2,688 पिक्सल) BOE Q9+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स, 10-बिट कलर डेप्थ और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज है।

प्रोसेसर: यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 24GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 1TB तक UFS 4.1 प्रो स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक डेडिकेटेड रेड कोर R3 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है।

कैमरा: यह फोन रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश

ओएस: नया फोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) वाला रेड मैजिक 10 प्रो एंड्रॉयड 15 पर आधारित Red Magic OS 10.0 पर चलता है।

बैटरी: इसमें 7,050mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स: फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, GPS, NFC, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और USB 3.2 टाइप-सी पोर्ट फीचर शामिल हैं।

रेड मैजिक 10 प्रो (Red Magic 10 Pro) की प्राइस डिटेल्स

रेड मैजिक 10 प्रो फोन को तीन स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 55,000 रुपये), 16GB + 512GB मॉडल की कीमत $799 (लगभग 68,000 रुपये) और 24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 85,000 रुपये) रखी गई है। फोन की ओपन सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी। इसको तीन कलर ऑप्शन्स डस्क, मूनलाइट और शैडो में पेश किया गया है। ये फोन एशिया-प्रशांत, यूरोप, लैटिन अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व, यूके और अमेरिका में 12 दिसंबर से अर्ली एक्सेस के लिए उपलब्ध है।

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
Advertisement