नई दिल्ली। पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के शरणार्थियों का दिल्ली में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इस पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए एक्स पोस्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्र पर जमकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ
इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से घुसपैठ की, हमारे देश का क़ानून तोड़ा। इन्हें जेल में होना चाहिए था। इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल… https://t.co/xjVVrrglt7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2024
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखा कि इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से घुसपैठ की, हमारे देश का क़ानून तोड़ा। उन्होंने कहा कि इन्हें जेल में होना चाहिए था। उल्टे इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन और हुडदंग कर रहे हैं?
पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
केजरीवाल ने एक बार फिर दोहराया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे। बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पाकिस्तानी शरणार्थियों का प्रदर्शन जारी है।