नई दिल्ली। साउथ कोरिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए जा रहे टैरिफ पर पैनी नजर है। वहीं सैमसंग अपने प्रोडक्शन भारत में बेचने के मूड में है। क्योकि टैरिफ को लेकर भारत अभी भी व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है। इस लिये कंपनी की नजर भारत पर है, वैसे भी भारत की अभी व्यापार समझौते पर ट्रंप प्रशासन से बात चल रही है। वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग चीन, वियतनाम और भारत जैसे तमाम देशों में कंपनी के कई कारखानों का संचालन करती है। इधर ट्रंप ने वियतनाम पर 20 परसेंट टैरिफ लगाया है, बतादें कि वियतनाम में सैमसंग की बड़ी फैक्ट्री है यहां बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन बनाए जाते हैं। अब जाहिर सी बात है कि यहां से बनकर अमेरिका पहुंचाए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर कंपनी को ज्यादा टैक्स भरना पड़ सकता है।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
अगर ट्रंप वियतनाम के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ लगाता है, तो सैमसंग अपना प्रोडक्शन बेस वियतनाम से भारत भेज सकता है। सैमसंग की भारत पर पैनी नजर है। बताते चले कि साउथ कोरिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए जा रहे टैरिफ नजर रख रही है। अगर भारत पर टैरिफ कम लगाया जाता है, तो सैमसंग अपने प्रोडक्शन का एक हिस्सा भारत में भेज सकता है। इसके बाद फिर भारत से अमेरिका के लिए कंपनी के प्रोडक्ट्स भेजने की तैयारी में है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के MX डिवीजन के सीओओ वोन-जून चोई ने कहा है, ”अमेरिका में इस वक्त अनिश्चितता बहुत ज्यादा है इसलिए हम अलग-अलग परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. हम भारत सहित कई दूसरे देशों से भी अपने प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं.”दक्षिण कोरियाई कंपनी चाएबोल चीन, वियतनाम और भारत जैसे तमाम देशों में कंपनी के कई कारखानों का संचालन करती है।. चाएबोल भी अपने सबसे बड़े बाजार अमेरिका में शिपमेंट के लिए अपने Productionमें Diversity लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है
पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता