Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. नियमित रूप से सहजन के सेवन से मिलेगा बेहद लाभ

नियमित रूप से सहजन के सेवन से मिलेगा बेहद लाभ

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सहजन की फली सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें काफी पौष्टिकता पाया जाता है। सहजन की सब्जी का नियमित सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ने के साथ ही जो़ड़ों के दर्द, लिवर सहित कई समस्याओं में फायदा मिलता है। आज हम आप को बताएंगे सहजन की सब्जी बनाने की विधि के बार में।

पढ़ें :- पाकिस्तानी युवती के अंदर धड़क रहा है भारतीय दिल, चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट

सहजन की सब्जी कई प्रकार से बना सकते हैं। इस किसी भी प्रकार से बनाएं लेकिन सहजन के गुणों में कोई कमी नहीं आती है।

सहजन की सब्जी बनाने के लिए सामग्री

सहजन फली – 250 ग्राम

आलू – 3-4

पढ़ें :- Summer Tips : गर्मियों में सेहत का खयाल ऐसे रखें अपनी, आहार में शामिल करें ये चीजें

टमाटर – 2

अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 टी स्पून

प्याज – 1

हल्दी – 1/2 टी स्पून

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

धनिया पाउडर – 1 टी स्पून

बनाने की विधि

सहजन की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले सहजन की फली को साफ करें और उसके छोटे-छेटे टुकड़े कर लें। साथ ही आलू के भी टुकड़े कर लें इसके बाद टमाटर लें और उसके टुकड़े करने के बजाय छिलके पर सिर्फ एक बड़ा चीरा लगा दें। इसके बाद प्रेशर कुकर में सहजन फली, आलू, टमाटर, पानी और थोड़ा सा नमक डालकर 2-3 सीटी आने तक पका लें। यह बच्चो को कम पसंद आता है लेकिन इसमें काफी पोष्टिक तत्व पाएं जाते हैं।

Advertisement