Covid update: एक बार फिर से भारत में कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1259 नए केस सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मामले दो हजार से कम आए हैं। इससे पहले कल यानी बुधवार को कोरोना 1420 मरीज मिले थे।
पढ़ें :- केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-संभल मामले में धैर्य और शांति की अपील करने के बजाय दे रहे भड़काऊ बयान
बता दें कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 1259 नए मामले सामने आए हैं।
गौरतलब है किपूरी दुनिया में अब तक 47 करोड़ 90 लाख लोगों को कोरोना वायरस की बीमारी हो चुकी है और 60 लाख लोगों की जान जा चुकी है। पिछले सप्ताह कोरिया में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए थे, कोरिया में 24 लाख 42 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए वहीं दूसरे नंबर पर जर्मनी रहा, जहां तकरीबन 16 लाख मामले दर्ज हुए।