Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Reliance AGM 2023 LIVE : रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वें एजीएम में मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, बोले-नया भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है, इसको रोका नहीं जा सकता

Reliance AGM 2023 LIVE : रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वें एजीएम में मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, बोले-नया भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है, इसको रोका नहीं जा सकता

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 46वें एजीएम (46th AGM) को संबोधित करते हुए कहा कि नया भारत आत्मविश्वास के साथ भरा हुआ है। ये भारत ना रुकता है, ना थकता है। उन्होंने कहा कि जी-20 की भारतीय अध्यक्षता ऐतिहासिक है।  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि 15 अगस्त को हमने अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने भाषण में कहा था कि यह भारत न रुकता है, न थकता है, न हांफता है। इस भारत को रोका नहीं जा सकता।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

अब समय आ गया है जब कारोबारी मिलकर काम करे ताकि हम मिलकर भारत को 2047 तक विकसित-खुशहाल बना सकें

चंद्रयान-3 की कामयाबी भी हमें यही बताती है। भविष्य में भारत क्या हासिल कर सकता है, इसकी संभावनाएं असीम हैं। हमने पिछले 10 साल में 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। प्रोजेक्ट कितने भी बड़े या जटिल रहे हों, हमने वैश्विक मापदंडों के साथ कम कीमत पर उन्हें समय से पहले पूरा किया है। अब समय आ गया है जब कारोबारी समुदाय मिलकर काम करे ताकि हम मिलकर भारत को 2047 तक विकसित-खुशहाल बना सकें।

लाइव देखने के लिए https://jiomeet.jio.com/meetingportal/rilagm/othersLogin लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस का रेवेन्यू 9.74 लाख करोड़ रहा है। नेट प्रॉफिट 73 हजार करोड़ रहा है। निर्यात 3.4 लाख करोड़ रुपये रहा है। हमने सरकारी खजाने में 1,77,173 करोड़ रुपये का टैक्स के रूप में योगदान दिया है। 2.6 लाख नए रोजगार पैदा किए हैं। हमारे ऑन रोल कर्मचारी 3.9 लाख हैं।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल

जेएफएस बीमा उद्योग में प्रवेश करने के लिए तैयार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में 46वीं वार्षिक आम बैठक 2023 को संबोधित करते हुए कहा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) बीमा उद्योग में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में पहुंचेगी 5जी सेवा

जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 45 करोड़ के पार है। भारत में सबसे तेज 5जी रोलआउट हुआ है। औसत यूजर हर महीने 25 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का रेवेन्यू ऑल टाइम हाई पर है। जियो का प्रतिमाह डेटा ट्रैफिक 1100 करोड़ जीबी है। मुकेश अंबानी ने 46वें एजीएम में कहा कि सिर्फ नौ महीनों में देश के 96% शहरों में जियो 5जी का फैलाव हो गया है। दिसंबर तक पूरे भारत में 5जी सेवा पहुंच जाएगी। देश की कुल 5जी सेवा में करीब 85% नेटवर्क हिस्सेदारी जियो की है। हर 10 सेकेंड में एक 5जी उपभोक्ता जुड़ रहा है।
जियो AI के क्षेत्र में काम करेगा
जियो AI के क्षेत्र में काम करेगा। रिलायंस ग्रुप के अंदर हम ऐसा टैलेंट पूल बना रहे हैं, जो AI से जुड़े नवाचार की क्षमताएं रखता हो। हमें AI का डिजिटल बुनियादी ढांचा बनाने की जरूरत है। हम 2000 मेगावॉट की AI कैपेसिटी बनाने जा रहे हैं। मैं देश से एक वादा करना चाहता हूं। सात साल पहले हमने जियो कनेक्टिविटी का वादा किया था। अब मैं वादा करना चाहता हूं कि जियो हर एक व्यक्ति के लिए AI हर कहीं उपलब्ध कराएगा। स्मार्टफोन से आप जियो होम नेटवर्क को कंट्रोल कर सकेंगे। AI पावर्ड तकनीक भी इसमें आपकी मदद करेगी और संदेहास्पद लिंक के बारे में आपको आगाह करेगी। जियो होम के जरिए आप घर के लोगों और मेहमानों के लिए वाई फाई एक्सेस को रोक सकेंगे हैं या उन्हें एक्सेस दे सकेंगे। जियो होम एप के जरिए स्मार्टफोन को आप गेम कंट्रोलर की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। जियो होम के फोटो फीचर के जरिए आप पुरानी यादगार तस्वीरों को कहीं भी देख सकेंगे। जियो होम के जरिए आप घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी एक्सेस कर पाएंगे।

मुकेश अंबानी बोले- रिलायंस ने सीएसआर पर रिकॉर्ड 1271 करोड़ रुपये खर्च किए

मुकेश अंबानी ने कहा कि FY 23 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटे रेवेन्यू 9.74 लाख करोड़ रहा है।

पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?

इस दौरान कंपनी का EBITDA 1.53 लाख करोड़ रहा। FY 23 में कंपनी का मुनाफा 73,670 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सीएसआर पर रिकॉर्ड 1271 करोड़ रुपये खर्च किए।

इस दौरान कंपनी ने 2.6 लाख लोगों को नौकरियां दी।

Advertisement