Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Relief From Heat Wave: बदले मौसम ने लू और गर्मी से दिलायी राहत; पर तेज आंधी-बारिश को लेकर चेतवानी जारी

Relief From Heat Wave: बदले मौसम ने लू और गर्मी से दिलायी राहत; पर तेज आंधी-बारिश को लेकर चेतवानी जारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Relief From Heat Wave: मई के महीने में अचानक बदले मौसम ने लोगों को लू और गर्मी से राहत दिलायी है, लेकिन अगले कुछ दिनों में तेज आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी देश के कई इलाकों के लिए जारी की है।

पढ़ें :- Diwali Rain Alert: देश के कई राज्यों में दिवाली पर होगी बारिश! जानें- अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। इससे पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 मई को बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसी दौरान बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ अलग-अलग हिस्सों में बारिश संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में के कुछ हिस्सों में भी शनिवार को मौसम का ऐसा ही मौसम रह सकता है।

Advertisement