Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होना है। जिसमें महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि, टिकट न मिलने से दोनों गठबंधन के कई नेताओं ने बागी रुख अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव फैसला किया है। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस समेत बाकी दल बागियों को मनाने में जुटे हैं। जिसमें भाजपा सबसे आगे नजर आ रही है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
दरअसल, टिकट कटने से नाराज गोपाल शेट्टी समेत नौ भाजपा नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था, लेकिन आखिरी दिन सभी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इससे पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश समेत कई नेता गोपाल शेट्टी के घर तक पहुंचे थे। इस दौरान गोपाल शेट्टी नामांकन के लिए राजी हो गए थे, लेकिन रविवार को छुट्टी के चलते रुकना पड़ा। फिर रविवार को सुबह होते ही उन्होंने नामांकन वापस ले लिया।
इसी तरह भाजपा ने गढ़चिरौली, गुहागार, सांगली, पाथर्डी, कारजात-जमखेद, मेहकार, बुलढाणा और खानापुर से निर्दलीय नामांकन करने वाले बागी नेताओं को माना लिया। दूसरी तरफ कांग्रेस को कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर बागी नेता राजेश लाटकर को मनाने में असफल रही और आधिकारिक उम्मीदवार मधुरिमा राजे को ही बिठाना पड़ा। इसके अलावा, कई सीटों पर बगावत कांग्रेस के लिए टेंशन बनी हुई है।