Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. पसीने की बदबू भगानी है दूर या स्किन को बनाना है ब्यूटीफुल, ऐसे करें चंदन का इस्तेमाल

पसीने की बदबू भगानी है दूर या स्किन को बनाना है ब्यूटीफुल, ऐसे करें चंदन का इस्तेमाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: चंदन की महक मन को शांति और सुकून से भर देती है। चंदन कई तरह का होता है, लेकिन लाल और सफेद दो चंदन का उपयोग ही किया जा सकता है। लाल चंदन गुणों में सफेद चंदन से अधिक लाभकारी होता है।

पढ़ें :- इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर बनाएंगे Hairstyle, तो चेहरे पर देगा Perfect Look

आपको बता दें,  इसकी प्रकृति ठंडी होती है और यह सूजन और जलन को नष्‍ट करने में मदद करता है। इसके अलावा लाल चंदन के उपयोग मानसिक शांति मिलती है।

लाल चंदन के गज़ब फायदे

Advertisement