Rishabh Pant Video: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं। वनडे विश्व कप में उनके जुड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। दरअसल, पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वनडे विश्व कप में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है।
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म; भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से कोसों दूर
पिछले साल कार हादसे में घायल होने के बाद पंत ने कई सर्जरी कराई और अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वह खुद को मैच के लिए फिट बनाने में जुटे हुए हैं और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारी वजह आसानी के साथ उठा रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद पंत के जल्द ही मैदान में लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। वनडे विश्व कप इस साल अक्टूबर से शुरू होना है, ऐसे में उनके टीम के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।