Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बारिश के समय शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगने का खतरा! इन बातों का रखें ध्यान

बारिश के समय शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगने का खतरा! इन बातों का रखें ध्यान

By Abhimanyu 
Updated Date

Short Circuit in Car : कई बार कार में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit in Car) के चलते आग लग जाती है, जिससे काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। कार में शॉर्ट के पीछे बारिश के कारण होने वाली नमी या लापरवाही हो सकती है। ऐसे में अपनी कार को शॉर्ट सर्किट से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जिससे आप अपनी कार को भारी नुकसान से बचा सकें।

पढ़ें :- Mahindra SUV Thar : महिंद्रा ने SUV थार की कीमतों में किया इजाफा, जानें बेस वेरिएंट के कीमत

शॉर्ट सर्किट की वजह (Cause of short circuit)

1- खराब वायरिंग, कार में शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है। कार में टूटी हुई तार, खुला कनेक्शन या खराब कनेक्टर जैसी चीजों में यह खराबी हो सकती है।

2- बारिश के दौरान या किसी अन्य वजह से नमी आपके कार में शॉर्ट सर्किट का सबसे बड़े कारण में से एक हो सकती है। अगर नमी तारों तक पहुचती है तो शॉर्ट सर्किट कर सकती है।

3- गलत फिटिंग भी शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है। ऐसा तब होता है, जब कोई तार किसी गलत जगह पर लगा दिया जाए।

पढ़ें :- Skoda new Compact SUV : टेस्टिंग के दौरान  Skoda की नई Compact SUV की दिखी एक झलक, इनकों देगी टक्कर

शॉर्ट सर्किट से बचने के उपाय (How to avoid short circuit) 

कार को शॉर्ट सर्किट से बचाने के लिए हमेशा नियमित रूप से वायरिंग की जांच करते रहे, और अगर कोई खराबी नजर आती है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं। इसके अलावा कार को नमी से बचाएं, अगर बारिश का पानी कार में घुस गया है तो कार को अच्छी तरह से सुखाने का प्रयास करें। कार के हिसाब से सही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ही लगवाएं। कार के वायरिंग को ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर रही चेक या सही कराएं।

Advertisement