नई दिल्ली। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने बिहार में वोटर लिस्ट अपडेशन के खिलाफ 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान किया है। उन्होंने इस प्रक्रिया को कमजोर वर्गों को मतदान से वंचित करने की साजिश बताया है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग को चुनौती दी कि वह मतदाता सूची में हो रहे अपडेट को लेकर सार्वजनिक डैशबोर्ड तैयार करे। इस आंदोलन की अगुवाई महागठबंधन करेगा।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी (RJD) नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य में वोटर लिस्ट अपडेशन अभियान के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को उन्होंने पटना में चुनाव आयोग कार्यालय का दौरा कर महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा।