दुबई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से जाना जाता है। इसकी वजह रोहित की बड़ी और विस्फोटक पारियां खेलने की काबिलियत रही है। इन पारियों में भी जो बात सबसे खास होती है वो रोहित की छक्के बरसाने की आदत है। भारतीय कप्तान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है। अब रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर क्रिस गेल का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव
दुबई में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से 252 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित ने तेज शुरुआत की और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की याद दिला दी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक तेज पारी खेली थी। कुछ वैसा ही हमला उन्होंने इस बार भी किया और शुरुआती 8 ओवर के अंदर ही छक्के-चौकों की बारिश कर दी।
तीसरे छक्के के साथ रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया
इस तेज शुरुआत के दौरान रोहित ने कीवी तेज गेंदबाजों पर 3 शानदार छक्के भी जमा दिये और इसमें से तीसरे छक्के के साथ रोहित ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित का ये 33वां छक्का था। इस तरह रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने चेज करते हुए 32 छक्के लगाए थे। अब ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान के नाम दर्ज हो गया।
पहली बार लगाया अर्धशतक
पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'
सिर्फ इतना ही नहीं, रोहित ने इस फाइनल के दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। रोहित ने सिर्फ 41 गेंदों में 50 का आंकड़ा छुआ. रोहित के लिए ये पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में उनका ये पहला ही अर्धशतक था। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 47 रन था, जबकि 6 फाइनल में वो सिर्फ 124 रन ही बना सके थे। इस बार रोहित ने इस कमी को भी पूरा कर दिया।
भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को रोका
इससे पहले फाइनल में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पर लगाम लगाकर उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को सिर्फ 251 रन तक ही पहुंचने दिया। कुलदीप और वरुण ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला. चौथे स्पिनर अक्षर पटेल को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 29 रन ही खर्चे और टीम इंडिया को एक दमदार स्थिति में बनाए रखा।