Ronaldinho Street soccer league : फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी ब्राजील के रोनाल्डिन्हो प्रतिभाशाली युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए विश्वव्यापी ‘स्ट्रीट सॉकर लीग’ शुरू कर रहे हैं। लंबे समय तक बार्सिलोना का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी का खेल भी सड़क और गलियों में शुरू हुआ था और वह चाहते हैं कि इस तरह से खेल से जुड़ने वालों खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का वैश्विक मंच मिले। रोनाल्डिन्हो ग्लोबल स्ट्रीट लीग “2023 के अंत में” शुरू होगी।
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
खबरों के अनुसार,शुरुआत में इसमें सोशल मीडिया के जरिये खिलाड़ियों को परखा जायेगा, जहां सभी उम्र के ‘स्ट्रीट’ फुटबॉल खिलाड़ी प्रतियोगिता की टीमों में से एक में शामिल होने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ कौशल और खेल के तरीकों का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। दुनिया भर के प्रमुख शहरों में इसके मैचों और कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में टीमें ‘आरजीएसएल (रोनाल्डिन्हो ग्लोब स्ट्रीट टीम) चैंपियंस’ के खिताब के लिए मुकाबला करेंगी।