Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. RBI: आरबीआई के हस्तक्षेप से रुपये में गिरावट

RBI: आरबीआई के हस्तक्षेप से रुपये में गिरावट

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा करीब 5 अरब डॉलर की बिक्री ने पिछले कुछ दिनों में रुपये को और गिरने से रोक दिया है। भारतीय मुद्रा, जो पिछले शुक्रवार को 76.23 पर गिर गई थी, मंगलवार को 31 पैसे बढ़कर 75.59 पर पहुंच गई।

पढ़ें :- Share Market : शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22400 के नीचे पहुंचा

सोमवार को सेंसेक्स में 1,190 अंक की गिरावट के बावजूद, आरबीआई की ओर से बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 75.90 पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों का अनुमान है कि आरबीआई ने सोमवार को 1 अरब डॉलर की बिक्री की होगी। इसके अलावा, जब डॉलर 76 अंक पर बंद हुआ, तो निर्यातकों ने अपनी डॉलर होल्डिंग को कम कर दिया। एक विश्लेषक ने कहा, अगर आरबीआई ने हस्तक्षेप नहीं किया होता तो डॉलर के मुकाबले रुपया 77 से नीचे गिर जाता।

आईएफए ग्लोबल रिसर्च ने कहा, इस लगातार डॉलर की बिक्री ने भारतीय मुद्रा को 75.60 के प्रमुख तकनीकी स्तर को तोड़ दिया, जिससे व्यापारियों द्वारा स्टॉप-लॉस और अतिरंजित डॉलर की बिक्री शुरू हो गई।

शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुपये की गिरावट का मुख्य कारण है। एफपीआई ने सोमवार को भारत से 3,565 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1209 करोड़ रुपये निकाले, जिससे दिसंबर में कुल बहिर्वाह 31,462 करोड़ रुपये हो गया।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर
Advertisement