Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रुपया धड़ाम! पहली बार 1 डॉलर का भाव 77.40 रुपये पार, जयंत बोले- लुटिया डुबो दी

रुपया धड़ाम! पहली बार 1 डॉलर का भाव 77.40 रुपये पार, जयंत बोले- लुटिया डुबो दी

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) सोमवार को रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। रुपया आज 60 पैसे कमजोर होकर 77.50 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Forex Exchange Market) में  रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 77.17 पर खुला था दिनभर के कारोबार में 77.52 का निचला स्तर बनाया। इससे पहले शुक्रवार को ये 76.90 पर बंद हुआ था। पिछले दो कारोबारी सत्रों में, रुपया डॉलर के मुकाबले 115 पैसे टूट चुका है।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

विदेशी बाजारों (Foreign Markets) में अमेरिकी मुद्रा (Dollar) की मजबूती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण ऐसा हुआ है। विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति (Inflation) को लेकर बढ़ती चिंताओं और वैश्विक केंद्रीय बैंकों (Global Central Banks) द्वारा दरें और बढ़ाने की आशंका के बीच निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं।

दिन में कारोबार के दौरान रुपया 77.52 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर (All Time Low) तक आया। शुक्रवार को रुपया 55 पैसे की गिरावट के साथ 76.90 के भाव पर बंद हुआ था।  इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक (Dollar Index) 0.33 प्रतिशत बढ़कर 104 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 110.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डॉलर निकला मोदी जी की उम्र से 6 वर्ष आगे हुआ रुपया। उन्होंने कहा कि 2014 के मुकाबले करीब 20 रुपए कमजोर। श्रीनिवास ने 2014 में मनमोहन सिंह के कार्यकाल के आखिरी दिन 1 डॉलर की कीमत 58.57 रुपए थी। इसके साथ उन्होंने पीएम का पुराना वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘ओह माय गॉड। मोदी जी किस की आबरू गिरने के बारे में यहां बात कर रहे हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर कर लिखा कि आज डॉलर 77 को पार कर गया, मोदी सरकार की गरिमा को तार-तार कर गया। बताइए तो सही, ये कंपटीशन चल रहा है?’ वहीं पीएम मोदी अपने भाषण में कह रहे हैं कि आज देखिए आप, रुपए की कीमत जिस तेजी से गिर रही है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार और रुपए के बीच कंपटीशन चल रहा है। किसकी आबरू तेजी से गिरती जा रही है.. कौन आगे जाएगा?

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी (Jayant Singh) ने लिखा की लुटिया डुबो दी।

Advertisement