Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रामीण उपकार सेवा संस्था ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प, मरीजों की जांचकर वितरित की दवाइयां

ग्रामीण उपकार सेवा संस्था ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प, मरीजों की जांचकर वितरित की दवाइयां

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में ग्रामीण उपकार सेवा संस्था मोहरीपुर में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में दो सौ लोगों की मुफ्त जांच की गई और दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को बीमारियों से सर्तक रहने के लिए समय समय पर जांच करवाने के लिए भी कहा गया।

पढ़ें :- 74th Foundation Day Celebration : आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय को यूजीसी से ग्रेड-1 का दर्जा प्राप्त हो जाने की दी बधाई

इस दौरान डा. शिल्पी रावत, डा. मनोज जायसवाल, सृजन श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल (महादेव झारखंडी रोड निकट हनुमान मंदिर देवरिया रोड, गोरखपुर) ने ब्लडप्रेशर, शुगर तथा खून की जांच की। इसके साथ ही मुख्य सहयोगी फार्मासिस्ट अभिषेक चौधरी, लैब टेक्निशियन फहीम बान, जैद, अमानत, सलमान, विले, लैब टेक्निशियन कृष्णा, राकेश समेत अन्य लोग थे।

रिपोर्ट—रवि जायसवाल

Advertisement