Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine Conflict : अमेरिका का बड़ा दावा- यूक्रेन पर रूस इस दिन करेगा हमला

Russia Ukraine Conflict : अमेरिका का बड़ा दावा- यूक्रेन पर रूस इस दिन करेगा हमला

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia Ukraine Conflict: अमेरिका की खुफिया एजेंसियों (US Intelligence Agencies) का दावा है कि रूस (Russia) अब तक तीन तरफ से यूक्रेन (Ukraine) को घेर चुका है। यूक्रेन की राजधानी कीव में मैराथन कूटनीतिक और सैन्य बैठकें जारी हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कहा कि अब रूस (Russia)  ने 1 लाख 30 हजार रूसी सैनिकों का जमावड़ा यूक्रेन (Ukraine) की सीमाओं पर कर दिया है।

पढ़ें :- तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

बीते रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से लगभग एक घंटे बात की। उन्हें यूक्रेन (Ukraine) पर किसी भी तरह के सैन्य एडवेंचर के खिलाफ समझाया और चेताया भी, लेकिन व्हाइट हाउस (White House) का कहना है कि 60 मिनट लंबी चली इस बातचीत से हालात में बदलाव के कोई संकेत नहीं नजर आ रहे हैं।

अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों (US Intelligence Agencies) दावा है कि रूस ने यूक्रेन की घेराबंद के लिए मिसाइल, एयर फोर्स, नेवी फोर्स और स्पेशल फोर्सेज को तैनात किया है। इसके अलावा हमले की स्थिति में अपने सप्लाई चेन को भी दुरुस्त किया है। रूस ने काला सागर में 6 जंगी जहाजों को भी उतार दिया है। ये जहाज उभयचर कैटेगरी में आते हैं, यानी कि ये पानी के अलावा एक और माध्यम से भी हमला करने में सक्षम है। इसके साथ ही समुद्री तटों पर रूस की ताकत में बड़ा इजाफा है।

जानें कब हमला करने जा रहा है रूस

अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और उनकी खुफिया एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला कब करने वाला है? रूस बेहद गोपनीयता से अपने कदम आगे बढ़ा रहा है, लेकिन अमेरिका की गुप्तचर एजेंसियां भी पूरी क्षमता के साथ रूस के प्लान को समझने में लगी हैं।

पढ़ें :- School Winter Vacation Extended: दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों (US Intelligence Agencies)  दावा है कि बुधवार यानी 16 फरवरी को टारगेट हिट कर सकता है। रूस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के एक अधिकारी ने खुफिया जानकारियों के विशलेषण के आधार पर कहा है कि रूस बुधवार यानी कि 16 फरवरी को अपने टारगेट पर हमला कर सकता है। हालांकि यह जानकारी देने वाला अधिकारी अमेरिकी प्रशासन की ओर से मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं था। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये खुफिया जानकारी कितनी स्पष्ट है।

हालाकिं एक और रिपोर्ट के अनुसार रूस चीन में 20 फरवरी को विंटर ओलंपिक खत्म होने से पहले हमला कर सकता है। इधर रूस की जंगी तैयारियां हैं तो अमेरिका भी यूक्रेन की रक्षा के लिए पूरी तैयारी कर रहा है। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से 50 मिनट तक लंबी बातचीत की। व्हाइट हाउस के अनुसार जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को भरोसा दिया है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर तेजी से और बहुत जोरदार जवाब देगा।

बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूसी हमले का परिणाम मास्को पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध और NATO द्वारा जवाबी कार्रवाई होगा। व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिका और यूक्रेन Deterrence और Diplomacy की रणनीति पर सहमत हुए हैं। यानी कि रूस से कूटनीतिक स्तर की वार्ता तो जारी रहेगी, लेकिन अमेरिकी और यूक्रेन दोनों ही अपनी सैन्य तैयारी भी बढ़ाएंगे।

नाटो से यूक्रेन को मिल रहा है हथियार

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने देश के नागरिकों को आगाह किया है कि वे किसी तरह के खौफ में न रहें, क्योंकि इससे यूक्रेन की इकोनॉमी कमजोर हो सकती है। साथ ही साथ जेलेंस्की अपने रक्षा विशेषज्ञों के साथ अमेरिका और दूसरे NTAO देशों से मिल रहे हथियारों की तैनाती पर लगातार जुटे हुए हैं। इस बीच जेलेंस्की अपने सूत्रों से भी रूस की की तैयारियों पर निगाह बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आपको या किसी और के पास 16 तारीख से शुरू होने वाले 100 फीसदी रूसी आक्रमण के बारे में अतिरिक्त जानकारी है, तो कृपया वह जानकारी हमारे पास भेजें।

पढ़ें :- Meerut Mass Killing: बेखौफ हत्यारों ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा; कमरे के अंदर बोरे में मिले शव
Advertisement