यूक्रेन के डोनेस्क प्रांत का प्रमुख रणनीतिक शहर पोक्रोव्स्क अब उसके हाथ से जाने वाला है। शहर को तीन तरफ से घेरकर उसके कुछ हिस्से पर कब्जा करने के रूस के दावे के एक दिन बाद ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने क्षेत्र में एक लाख 70 हजार अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं। इससे पोक्रोव्स्क शहर को खतरा पैदा हो गया है। वह काफी मुश्किल में हैं।
पढ़ें :- पुतिन के घर पर ड्रोन अटैक की निंदा को लेकर भारत और UAE पर भड़के जेलेंस्की , बोले' हम पर हमले की निंदा क्यों नहीं करते
यूक्रेन के हमले से रूस के बिजलीघर को हुआ नुकसान
इस बीच यूक्रेन ने शुक्रवार को रूस के एक बिजलीघर पर ड्रोन हमला हानी पहुंचाया है । रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पोक्रोव्स्क शहर के नजदीक एक वर्ष से ज्यादा समय से दोनों देशों की सेनाएं लड़ रही हैं।
रूसी सेना ने शहर को बर्बाद कर दिया
जेलेंस्की ने बताया है कि रूसी सेना ने शहर को बर्बाद कर दिया है। अब यूक्रेन की का सबसे पहला काम अपने सैनिकों की जान बचाना है। शहर के ज्यादातर लोग पहले ही शहर छोड़ चुके हैं।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा था कि पोक्रोव्स्क समेत सीमा पर स्थित चार शहर रूसी सेना के घेरे में है। रूसी सेना विदेशी मीडिया को ले जाकर युद्ध क्षेत्र की स्थिति दिखाए।
पढ़ें :- एक बार फिर रूस और यूक्रेन युद्ध-शांति प्रस्ताव हुआ भंग , पुतिन के पास गिरे 91 ड्रोन
यूक्रेन पर रूस कर रहा बड़े हमले
यूक्रेन ने बताया है कि उसने रूस के ओरिओल बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर उसे भारी नुकसान पहुंचाया है। जबकि रूस ने कहा है कि यूक्रेन के हमले में बिजलीघर की पानी की पाइपलाइन को और कुछ छोटे नुकसान हुए हैं कुछ बाद नुकसान नहीं हैं।