S Jaishankar Meets Italian President : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेल्ला और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने रक्षा, साइबर सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने इतालवी समकक्ष एंटोनियो ताज़ानी के निमंत्रण पर रोम में थे। शुक्रवार को पुर्तगाल और इटली की अपनी चार दिवसीय यात्रा समाप्त की।
पढ़ें :- Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake : श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका तीन दिवसीय भारत दौरे पर, PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे
पुर्तगाल (Portugal) और इटली (Italy) की अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में रोम पहुंचे जयशंकर ने भारत और इटली के बीच गहरी होती साझेदारी पर सीनेट के सदस्यों के साथ बातचीत की। खबरों के अनुसार, इतालवी राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और भारत-इटली और भारत-ईयू संबंधों को गहरा करने के लिए अपना मजबूत समर्थन दोहराया।
Honored to call on President Sergio Mattarella today.
Valued his guidance for the further development of our strategic partnership. In a volatile and uncertain world, the
relationship is a factor of stability. pic.twitter.com/n4JJTF20Zr पढ़ें :- बांग्लादेश के तख्तापलट में क्या बाहरी ताकतों का हाथ? राहुल गांधी के सवाल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जबाव
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 3, 2023