बांग्लादेश में तख्तापलट (Bangladesh Coup) के बाद पड़ोसी देश भारत में भी चिंता बढ़ गई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने संसद में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की और नेताओं को बांग्लादेश (Bangladesh) में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट (Bangladesh Coup) के बाद पड़ोसी देश भारत में भी चिंता बढ़ गई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने संसद में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की और नेताओं को बांग्लादेश (Bangladesh) में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
राहुल गांधी ने विदेश नीति को लेकर जताई चिंता
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान बांग्लादेश (Bangladesh) में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेश नीति (Foreign Policy) के भविष्य को लेकर चिंता जताई। बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद राष्ट्रीय हित में उठाए गए कदमों के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या इस घटना में विदेशी ताकतें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति एक बड़ी चिंता बनी हुई है, उनकी संपत्तियों पर हमलों की खबरें आ रही हैं।
Briefed an All-Party meeting in Parliament today about the ongoing developments in Bangladesh.
Appreciate the unanimous support and understanding that was extended. pic.twitter.com/tiitk5M5zn
पढ़ें :- राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर भड़के अजय माकन, पुलिस से की शिकायत
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2024
जयशंकर ने दिया राहुल गांधी के सवालों का जवाब
सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत की दीर्घकालिक और अल्पकालिक रणनीति (long-term and short-term strategy) के बारे में पूछा। सरकार ने कहा कि यह एक प्रगतिशील स्थिति है और वे इसका विश्लेषण कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार से इस मामले में विदेशी ताकतों की संभावित संलिप्तता पर भी सवाल किया। केंद्र सरकार ने कहा कि सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी ये जानकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने मंगलवार को संसद में एक सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) की अध्यक्षता की और नेताओं को बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) किस तरह भारत आ गई हैं और भारत बांग्लादेशी नेता का किस तरह ध्यान रखेगा? जयशंकर ने कहा कि शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत में हैं और भारत सरकार उन्हें समय देना चाहती है ताकि वे भारत सरकार को बता सकें कि उनका भविष्य क्या होगा?