SA vs NED World Cup : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC world cup 2023 ) में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मंगलवार को धर्मशाला के मैदान पर खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से रौंद दिया है। यह इस वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर है। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन दिन के अंदर दो बड़े उलटफेर हुए हैं। 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से रौंदा था। अब मंगलवार (17 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से धूल चटाई है।
पढ़ें :- राजस्थान में राहुल गांधी, बोले- 'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन वहां पे पनौती ने हरवा दिया'
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में नीदरलैंड्स की यह तीसरी जीत है। उसने पहले नामिबिया (2003) और स्कॉटलैंड (2007) को हराया है।अब इस टीम ने अफ्रीकी टीम को भी करारी शिकस्त दी है। नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले, जिसमें से 3 जीते हैं।
नीदरलैंड्स ने रोका अफ्रीकी टीम का विजय रथ
मौजूदा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की 3 मैचों में यह पहली जीत है। इससे पहले उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए दोनों मुकाबलों में हार मिली है। वहीं, इस हार के साथ साउथ अफ्रीकी टीम का विजय रथ रुक गया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका और फिर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी।
बता दें कि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था। इस कारण मैच को 43-43 ओवरों का किया गया। इसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 246 रनों का टारगेट रखा। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई।