Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sabudana Bhel Recipe: Mahashivratri का रख रही हैं व्रत, तो हल्की फुल्की भूख के लिए ट्राई करें साबूदाना भेल की रेसिपी

Sabudana Bhel Recipe: Mahashivratri का रख रही हैं व्रत, तो हल्की फुल्की भूख के लिए ट्राई करें साबूदाना भेल की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

व्रत में अधिकतर लोग साबूदाने का सेवन करते है। इसकी खीर और खिचड़ी या फिर पकौड़ी अधिक पसंद की जाती है। साबूदाना में फाइबर, आयरन, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है। व्रत उपवास में इसका सेवन करने से शरीर को शक्ति मिलती है और पेट भी भरा लगता है।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

आज हम आपको साबूदाने की भेल बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप व्रत में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।साबूदाना भेल व्रत के दौरान खाने के लिए हल्की और कुरकुरी रेसिपी है, जो झटपट बन जाती है। यह स्वाद में चटपटी और पौष्टिक होती है।

साबूदाना भेल बनाने के लिए सामग्री:

1 कप साबूदाना (4-5 घंटे भीगा हुआ)

1 उबला आलू (कटे हुए)

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

2 टेबलस्पून मूंगफली (भुनी हुई)

1 छोटा टमाटर (बारीक कटा हुआ) (व्रत में टमाटर न खाने वाले इसे हटा सकते हैं)

1 छोटा खीरा (बारीक कटा हुआ)

1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

1 टीस्पून नींबू का रस

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

1/2 टीस्पून सेंधा नमक

1 टीस्पून चीनी (वैकल्पिक)

1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)

1/2 टीस्पून जीरा भुना हुआ (पाउडर)

साबूदाना भेल बनाने का तरीका

1. भीगे हुए साबूदाने को एक छलनी में डालकर अतिरिक्त पानी निकाल दें।

पढ़ें :- शेख हसीना, बोलीं- बांग्लादेश के भड़काने के बावजूद भारत ने रखा धैर्य,पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ा आग से खेल रहे हैं मोहम्मद यूनुस

2. एक पैन में साबूदाने को हल्का भून लें ताकि वे नर्म और पारदर्शी हो जाएँ।

3. एक बाउल में भूना हुआ साबूदाना, उबला आलू, भुनी मूंगफली, टमाटर, खीरा और हरी मिर्च डालें।

4. ऊपर से सेंधा नमक, जीरा पाउडर और चीनी डालें और अच्छे से मिलाएँ।

5. नींबू का रस और हरा धनिया डालकर दोबारा मिलाएँ।

6. साबूदाना भेल को तुरंत परोसें और कुरकुरे स्वाद का आनंद लें।

Advertisement