Sadabahar ka phool: सहाबहार फूल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं तो बालों को काला करने के लिए सदाबहार के फूलों की हेल्प ले सकते है। अगर आप भी नेचुरल ड्राई बनाना चाहते है तो आप सदाबहार के फूलों (Sadabahar ka phool) से बना सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स
जबकि बाजार में कई तरह के केमिकल युक्त डाई और कलर उपलब्ध हैं जिसे लगाने से साइड इफेक्ट होने का खतरा भी रहता है। तो चलिए जानते हैं सफेद बालों को घर में ही काला करने के लिए आपको सदाबहार के बीस से तीस फूल, सदाबहार की 15 से बीस पत्तियां, चायपत्ती दो छोटी चम्मच और एक कॉफी का पाउच।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी ले। इसमें चाय की पत्ती को अच्छी तरह के उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा करके रख दें। जब पानी अच्छे से ठंडा हो जाए तब इसमें सदाबहार के फूल (Sadabahar ka phool) और पत्तियों को पीस करके डाल लें।
अब इस पेस्ट में कॉफी का पाउच मिक्स कर लें। इसे करीब दो घंटे के लिए लोहे की कढ़ाई में छोड़ दें। बस अब इसे आप बालों में शैंपू करके सूखा लें और फिर इसे सफेद बालों पर लगाएं। एक घंटे के बाद धो लें। इससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाते है।