Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Saiyaaara Collection : ‘सैयारा’ बनी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर, तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

Saiyaaara Collection : ‘सैयारा’ बनी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर, तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कज़िन भाई आहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर  धमाल मचा दी है। जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तब से चारों तरफ इसी के चर्चे हो रहे  हैं। ये फिल्म अबतक इस साल की सबसे हिट फिल्म बना चुकी है। वही अगर बात इसके कमाई की करें तो तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई से लोगों को झटका लग गया है। तो चलिये आपको आज हम बताएँगे की फिल्म अब तक कितनी कमाई की है है फ़र्स्ट संडे को कहां पहुंची।

पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई

तीसरे दिन कितनी की कमाई?

एक रिपोर्ट के मुताबिक अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने तीसरे दिन 37 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 71.18% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 38.70%, दोपहर के शो 78.53%, शाम के शो 88.15% और रात के शो 79.32% रहे। पहले संडे ही धमाकेदार कमाई से मेकर्स मालामाल हो गए।

मूवी ने अब तक कितना कलेक्शन किया

वहीं अगर इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ये मूबी पहले दिन 21 करोड़ की ओपनिंग करके सबको हैरान कर  दिया था। वैसे रिलीज से पहले भी इसको लेकर खूब चर्चे हो रहे थे। सोशल मीडिया पर इसके गाने काफी वायरल थे, लेकिन बिग ओपनिंग से मूवी ने अपनी जगह इस साल की बड़ी हिट मूवीज की लिस्ट में बना ली है। इस मूवी ने अभी तक 83 करोड़ की कमाई कर ली है।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला को मिला एक लाख गुलाबों का अनोखा तोहफ़ा, देखकर हुईं भावुक

 

 

 

Advertisement