Salar first day Collection: एक्टर प्रभास की फिल्म सलार (Salar) ने पहले दिन ही इतिहास रच डाला है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सलार शुक्रवार को धमाकेदार एंट्री की। इसी के साथ यह फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।
पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
#Salaar ₹4.65cr Opening Kerala.
Second Biggest Tollywood Opener All Time Surpassing #RRRMovie ₹4cr.#Prabhas In Top 2 With #Baahubali2 & #Salaar pic.twitter.com/bWtpi7fAzf
— Jaseel Muhammed (@JaseelMhd_GOAT) December 23, 2023
पढ़ें :- किसान आंदोलन का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया समर्थन, कही ये बात
फिल्म सलार धमाकेदार ओपनिंग (Explosive Opening) करने वाली टॉप टेन फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट की दस में से चार फिल्में प्रभास की है। साल 2023 में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म जवान के नाम था। जो अब टूट चुका है।
Bollywood & Kollywood are yet to get a 100cr opening in India alone, whereas #Prabhas now has FOUR 100cr opening Day1 grossers
#SalaarRulingBoxOffice pic.twitter.com/5v0KVXe1YC — Hail Prabhas (@HailPrabhas007) December 23, 2023
प्रशांत नील ने केजीएफ 2 के बाद एक बार फिर साबित कर दिया है कि पर्दे पर एक्शन और हिंसा दिखाने में उनका कोई सानी नहीं है। अब तक जिस एनिमल में मार काट और खून खराबा को देख सोशल मीडिया सिहर रहा था, इससे दोगुने खूंखार सलार को जमकर तालियां मिल रही हैं।
पढ़ें :- IND vs IRE 1st ODI Playing XI: आयरलैंड के खिलाफ कप्तान इन प्लेयर्स को देंगी मौका; जानें- पहले वनडे का संभावित प्लेइंग XI
Top7 Opening Day1 Grossers In Indian Cinema:
1. #RRRMovie
2. #Baahubali2
3. #Salaar
4. #KgfChapter2
5. #Leo
5. #Adipurush
7. #Saaho #Prabhas– 4 Out 7#SalaarRulingBoxOffice pic.twitter.com/aiJFlf9lxX — Hail Prabhas (@HailPrabhas007) December 23, 2023
सलार ने एडवांस बुकिंग में ही साफ कर दिया था कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी उसके सामने कहीं नहीं टिकेगी। रिलीज से पहले जहां डंकी की 15.41 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी। वहीं कम शोज के बावजूद सलार की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ रुपये रही। हालांकि बाद में फिल्म की मांग को देखते हुए सलार के शोज और स्क्रीन काउंट की संख्या अब बढ़ चुकी है।
#Salaar Mania takes over the nation by storm, with a tremendous response from all sections of the audience
#BlockbusterSalaar #RecordBreakingSalaar #SalaarRulingBoxOffice#SalaarCeaseFire #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms… pic.twitter.com/v73yel5n1k पढ़ें :- Lucknow HMPV Virus : लखनऊ में महिला HMPV पॉजिटिव मिली, मरीज को KGMU से बलरामपुर अस्पताल किया गया रेफर
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 23, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलार ने ओपनिंग डे पर देश में 95.00 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है। यह शुरुआती आंकड़े हैंय़ देशभर में सलार अब 6 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी सलार बंपर कमाई करने वाली है। दूसरे दिन के लिए 19 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है।