Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Salim Khan Birthday Special: जब सलीम खान नहीं भर पाये थे सलमान की स्कूल की फीस, एक्टर को भुगतनी पड़ी बड़ी सजा

Salim Khan Birthday Special: जब सलीम खान नहीं भर पाये थे सलमान की स्कूल की फीस, एक्टर को भुगतनी पड़ी बड़ी सजा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड भाई जान कहें या दंबग खान (Dabang Khan) फैंस इनकी हर एक अदा के दीवाने हैं। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में से एक हैं। सल्लू मिया (Sallu miya) की एक्टिंग इतनी परफेक्ट हैं कि उनकी हर एक फिल्म सुपर हिट होती हैं। करोड़ों की कमाई करने के बाद वो शान की जिंदगी जीते है।’

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

आपको बता दें, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भाईजान को पैसे की कमी के चलते स्कूल से कर दिया गया था बाहर इस बात का खुलासा सलमान खान (Salman Khan) ने ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma) में करते हुए कुछ मजेदार वाकए सुनाए थे।

सलमान खान (Salman Khan) ने शो में बताया था कि वो बचपन में समान्य बच्चों की तरह ही बहुत शरारती थे। इसलिए उनको अक्सर घर पर मार पड़ती रहती थी। इतना ही नही जब वो चौथी क्लास में थे तो टीचर ने उन्हें क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था।

उसी दौरान पिता सलीम किसी काम की वजह से स्कूल के पास से गुजरे तो उन्होंने सलमान को बाहर खड़ा हुआ देखा। उन्हें लगा कि सलमान ने स्कूल में फिर से कोई शैतानी की है। उन्होंने सलमान के पास जाकर बाहर खड़े होने का कारण पूछा। इस पर सलमान (Salman Khan) ने कोई जवाब नही दिया।

इसके बाद सलीम खान सीधे प्रिंसिपल रूम गए और वंहा जाकर सलमान के बाहर खड़े होने की वजह पूछी। इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि आपके बेटे की फीस जमा नहीं हुई है। इस पर सलीम ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वे फीस जमा नहीं कर पा रहे है इसलिए फीस उन्होंने जमा नहीं करवाई, तो इसकी सजा सलमान को नहीं उन्हें मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम खान खुद जाकर सलमान खान की जगह पर खड़े हो गए। और वे तब तक खड़े रहे जब तक कि छुट्टी नही हो गई। जब प्रिंसिपल ने यह नजारा देखा, तो सलीम खान से माफी मांगी।

इसके बाद सलीम खान सीधे प्रिंसिपल रूम गए और वंहा जाकर सलमान के बाहर खड़े होने की वजह पूछी। इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि आपके बेटे की फीस जमा नहीं हुई है। इस पर सलीम ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वे फीस जमा नहीं कर पा रहे है इसलिए फीस उन्होंने जमा नहीं करवाई, तो इसकी सजा सलमान को नहीं उन्हें मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम खान खुद जाकर सलमान खान की जगह पर खड़े हो गए। और वे तब तक खड़े रहे जब तक कि छुट्टी नही हो गई। जब प्रिंसिपल ने यह नजारा देखा, तो सलीम खान से माफी मांगी।

पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म
Advertisement