Bollywood news: बॉलीवुड भाई जान कहें या दंबग खान (Dabang Khan) फैंस इनकी हर एक अदा के दीवाने हैं। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में से एक हैं। सल्लू मिया (Sallu miya) की एक्टिंग इतनी परफेक्ट हैं कि उनकी हर एक फिल्म सुपर हिट होती हैं। करोड़ों की कमाई करने के बाद वो शान की जिंदगी जीते है।’
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
आपको बता दें, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भाईजान को पैसे की कमी के चलते स्कूल से कर दिया गया था बाहर इस बात का खुलासा सलमान खान (Salman Khan) ने ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma) में करते हुए कुछ मजेदार वाकए सुनाए थे।
सलमान खान (Salman Khan) ने शो में बताया था कि वो बचपन में समान्य बच्चों की तरह ही बहुत शरारती थे। इसलिए उनको अक्सर घर पर मार पड़ती रहती थी। इतना ही नही जब वो चौथी क्लास में थे तो टीचर ने उन्हें क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था।
उसी दौरान पिता सलीम किसी काम की वजह से स्कूल के पास से गुजरे तो उन्होंने सलमान को बाहर खड़ा हुआ देखा। उन्हें लगा कि सलमान ने स्कूल में फिर से कोई शैतानी की है। उन्होंने सलमान के पास जाकर बाहर खड़े होने का कारण पूछा। इस पर सलमान (Salman Khan) ने कोई जवाब नही दिया।
Jab ladhai ki baat aayi, toh dekhiye Sohail aur Salman ne kaunsi kahaani bataayi! #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @trulyedward @banijayasia @BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @SohailKhan pic.twitter.com/3fk8e9gTdK
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
— sonytv (@SonyTV) January 2, 2019
इसके बाद सलीम खान सीधे प्रिंसिपल रूम गए और वंहा जाकर सलमान के बाहर खड़े होने की वजह पूछी। इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि आपके बेटे की फीस जमा नहीं हुई है। इस पर सलीम ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वे फीस जमा नहीं कर पा रहे है इसलिए फीस उन्होंने जमा नहीं करवाई, तो इसकी सजा सलमान को नहीं उन्हें मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम खान खुद जाकर सलमान खान की जगह पर खड़े हो गए। और वे तब तक खड़े रहे जब तक कि छुट्टी नही हो गई। जब प्रिंसिपल ने यह नजारा देखा, तो सलीम खान से माफी मांगी।
इसके बाद सलीम खान सीधे प्रिंसिपल रूम गए और वंहा जाकर सलमान के बाहर खड़े होने की वजह पूछी। इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि आपके बेटे की फीस जमा नहीं हुई है। इस पर सलीम ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वे फीस जमा नहीं कर पा रहे है इसलिए फीस उन्होंने जमा नहीं करवाई, तो इसकी सजा सलमान को नहीं उन्हें मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम खान खुद जाकर सलमान खान की जगह पर खड़े हो गए। और वे तब तक खड़े रहे जब तक कि छुट्टी नही हो गई। जब प्रिंसिपल ने यह नजारा देखा, तो सलीम खान से माफी मांगी।