Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Sam Altman : सैम ऑल्टमैन फिर बने OpenAI के CEO, आधिकारिक तौर पर आधिकारिक तौर पर पद

Sam Altman : सैम ऑल्टमैन फिर बने OpenAI के CEO, आधिकारिक तौर पर आधिकारिक तौर पर पद

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sam Altman : ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने सैम ऑल्टमैन को फिर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर नियुक्त कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर दी। इसके साथ् ही कंपनी ने मीरा मूर्ति को CTO और ग्रेग ब्रॉकमैन को बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। सैम ऑल्टमैन की वापसी के बाद OpenAI के बोर्ड में अब एक नई एंट्री हुई है। ये एंट्री दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की है। इसके अलावा, नए प्रारंभिक बोर्ड में ब्रेट टेलर, लैरी समर्स और एडम डी’एंजेलो को भी शामिल करने का फैसला किया गया है। खबरों के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI के नॉन-प्रॉफिट बोर्ड में ‘नॉन-वोटिंग ऑब्जर्वर सीट’ हासिल की है। ये बोर्ड कंपनी के तमाम फैसले लेता है।

पढ़ें :- SearchGPT : गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की बढ़ी टेंशन, OpenAI ने लॉन्च कर दिया अपना सर्च इंजन

18 नवंबर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया था।हालांकि, OpenAI के बहुत से कर्मचारियों ने ऑल्टमैन के बाद कंपनी छोड़ने की वॉर्निंग दी थी।

Advertisement