Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Sam Altman ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ शुरू की नई पारी, कुछ दिन पहले OpenAI ने दिखाया था बाहर का रास्ता

Sam Altman ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ शुरू की नई पारी, कुछ दिन पहले OpenAI ने दिखाया था बाहर का रास्ता

By Abhimanyu 
Updated Date

Sam Altman: ओपन एआई (OpenAI) ने कुछ दिन पहले ही चैटजीपीटी (ChatGPT) के सह-संस्थापक सैम ऑल्टमैन को बाहर का रास्ता दिखाया था। कंपनी ने उनको सीईओ के पद से हटाकर मीरा मूर्ति (Meera Murthy) को अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया था। वहीं, ओपन एआई से निकाले जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने अब माइक्रोसॉफ्ट का हाथ थाम लिया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें :- Apple और OpenAI के बीच डील पक्की; iOS 18 के साथ मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें अपने उत्पाद रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट Ignite में हमने जो कुछ भी घोषित किया है, उसमें इनोवेट जारी रखने की हमारी क्षमता और अपने ग्राहकों और भागीदारों का समर्थन जारी रखने की हमारी क्षमता पर भरोसा है। उन्होंने लिखा, ‘हम एम्मेट शीयर और Open AI की नई नेतृत्व टीम को जानने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। और हम यह खबर साझा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन, सहकर्मियों के साथ, एक नई हाईटेक एआई अनुसंधान टीम का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे। हम उन्हें उनकी सफलता के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए शीघ्रता से आगे बढ़ने की आशा रखते हैं।’

पढ़ें :- ChatGPT बनाने वाली कंपनी जल्द करेगी नए AI Tool की घोषणा! Google Search से होगी सीधी टक्कर

बता दें कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (Open AI) के सीईओ पद से सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को हटा दिया गया था। ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स (Board members of Open AI) को सैम ऑल्टमैन के काम-काज पर भरोसा नहीं रहा, इसी वजह से सैम ने सीईओ पद छोड़ा दिया। इसके अलावा कंपनी एआई के अध्यक्ष और सह-संस्थापक, ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) ने भी प्रबंधन फेरबदल के हिस्से के रूप में बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी छोड़ दी थी।

Advertisement